Psychic Parrot naming Olivia Predicts that Japan will lost their first match against colombia in FIFA world cup 2018.This Parrot is grey-feathered tipster and lives at Nasu Animal Kingdom in Tochigi prefecture, north of Tokyo.
फीफा वर्ल्ड कप 2018 का बुखार दुनिया भर में फैंस के सिर चढ़कर कर बोल रहा है. हर कोई अपनी फेवरेट टीम को जीतते हुए देखना चाहते हैं. ऐसे में विजेता की भविष्यवाणी करने वालों में बिल्ली के बाद एक तोता भी आ गया है. इस तोते ने भविष्यवाणी की है कि जापान अपना पहला मुकाबला नहीं जीत पाएगा. इस तोते के बारे में कहा जाता है कि वह सही भविष्यवाणी करता है. स्लेटी रंग के इस तोते का नाम ओलिविया है और यह टोक्यो के उत्तर में स्थित टोचिगी में नासु एनिमल किंगडम में रहता है. स्थानीय मीडिया के अनुसार तोते ने भविष्यवाणी की है कि रूस में चल रहे विश्व कप में जापान ग्रुप एच के अपने पहले मैच कोलंबिया से हार जाएगा.